कुल्लू :- पंजाब से आए हुड़दंगियों पर पुलिस ने 2 मामले किए दर्ज-डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन
कहा-
जिला कुल्लू में पुलिस थाना कुल्लू व मनीकर्ण में अलग-अलग 02 मामले पंजीकृत
प्रथम मामले में सदर थाना कुल्लू में धारा 126(2), 352, 351(2) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें कुल्लू के नागांबाग निवासी श्री खीम चंद द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, आज सुबह लगभग 10:30 बजे नंगाबाग लिंक रोड के पास एक घटना घटित हुई है जिसमें तेज गति से जा रही एक मोटरसाइकिल स्किड होकर सड़क पर गिर गई थी और इसके बाद वहां पर 10-12 मोटरसाइकिलें इकट्ठी हो गईं और उन मोटरसाइकिल सवारों ने श्री खीम चन्द के साथ गाली गलोच व धमकाना शुरू कर दिया ।
दूसरे मामले में पुलिस थाना मनीकर्ण में धारा 191(2), 303(2), 324(3), 351(2) बी एन एस व धारा 03 PDP Act व धारा 184, 190 MV Act के अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल विडियो जिसमें साडा बैरियर के कर्मियों के साथ मारपीट व धक्का मुक्की की घटना घटित होना पाई गई है। जिस पर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुये आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही तुरन्त प्रभाव से अमल में लाई जा रही है।
उपरोक्त दोनों मामलो में आरोपियों की धरपकड़ जारी है, आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुल्लू पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।