Plus Two English Paper Cancel: किस कारण हुआ पेपर स्थगित जाने पूरी जानकारी

 Plus Two Class English Paper Cancel: हिमाचल प्रदेश में बारहवीं कक्षा का पेपर जो कि कल यानी 08/03/2025 को होने जा रहा था वह पेपर अब भी होगा 

Plus Two english exam cancel


दिनांक 07/03/2025 को बोर्ड कार्यालय में एक गुमनाम शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौवाड़ी, जिला चम्बा की मार्च 2025 की वार्षिक परीक्षा के अंग्रेजी विषय में कक्षा 12 के प्रश्न पत्र को गलती से निर्धारित तिथि व समय से पूर्व खोल दिए जाने के संबंध में शिकायत की गई है। तत्पश्चात बोर्ड ने इसे गम्भीरता से लिया है तथा बोर्ड कार्यालय में उपलब्ध वीडियो क्लिप से इस तथ्य की पुष्टि की है, जो कि इस परीक्षा के दौरान बोर्ड द्वारा पहली बार शुरू किए गए "परीक्षा मित्र ऐप" के माध्यम से उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें :- Cricket Time Out Rule:- कैसे बिना गेंद खेले बल्लेबाज हो जाता है आउट

अतः अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षा विनियम 1993 की धारा 2.1.2 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जुलाई 2017 तक संशोधित, पूरे राज्य में स्थापित सभी परीक्षा केन्द्रों पर मार्च 2025 की वार्षिक परीक्षा के अंग्रेजी विषय में कक्षा 12 की परीक्षा को उपरोक्त कारणों से रद्द करने का आदेश दिया है। उक्त परीक्षा के आयोजन की नई तिथि यथासमय अलग से अधिसूचित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने