Kullu News:- जिला कुल्लू के बंजार घाटी का एक युवक शादी और विश्वास के नाम पर ठगी का शिकार हो गया चौथी शादी कर दुल्हन बनकर आई महिला ने विवाह करने के चंद महीने बाद ही अपने पत्ति को बड़ा बिजनेसमैन बनने के सपने दिखाकर 18 बिस्वा पुश्तैनी जमीन बेचकर करीब ढाई लाख रुपए अपने अकाउंट में डलवा कर हड़कंप कर दिया गया।
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
पति ने पूछते नहीं जमीन बिकवाई अपने खाते में डलवाए अढ़ाई लाख रुपये
महिला ने अढ़ाई लाख रूपये की नगद राशि और सोने चांदी के गहने लेकर भाग महिला भाग गई थी आरोपी महिला का पता लगाने पर पतलीकूहल पुलिस ने कथित आरोपी दुल्हन को पकड़ लिया गया और उसे पकड़ कर थाने में बंद कर दिया गया है और अभी तक मामले की छानबीन की जा रही है।
शिकायत की बात पतली कुल पुलिस ने थाने में पंहुचाई महिला
उसे थाने में लाया गया और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बंजार क्षेत्र के ब्लॉक ग्राम निवासी ज्ञानचंद ने बताया कि 2024 में बाली चौकी क्षेत्र की एक महिला से शादी कर ली थी और शादी महिला के भाई की सिफारिश पर हुई थी कुछ समय बाद पत्नी ने 18 बिस्वा जमीन बिकवाने के लिए उकसाया और जमीन बिक गई तो अढ़ाई लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा दिए मामले की जांच चल रही है
