सनसनी खबर बंजार के भूआरा गांव में मिली एक व्यक्ति की लाश

 कुल्लू न्यूज़:- कुल्लू में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ओर शव बरामद हुआ है विगत 5 जून को जारी पुलिस पोस्ट और भुंतर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह से दो लोगों के शव मिले हैं।

मौत


इससे उपजी चिताओं के बीच ए बंजार थाना अंतर्गत बुआरा में 53 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

झाबे राम मुंह के बल पड़ा हुआ मिला माथे, नाक, गला और गर्दन से खून के निशान पाए गए हैं वह यहां एक बगीचे में पिछले 18 सालों से चौकीदार का काम करते थे और परिजनों ने उसकी मौत पर किसी तरह का शख जाहिर नहीं किया गया।


पुलिस ने प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हादसे का शिकार होने से ही झावेराम की जान गई है उसके शरीर पर रगड़ के निशान भी पाए गए हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है


सांस लेने में दिक्कत की शिकायत हुई और फिर सैलानी का उखड़ गया श्वास 

पर्यटन नगरी मनाली में एक टूरिस्ट की अचानक तबियत बिगड़ी फिर उसे देखते ही देखते उसकी जान चली गई आंध्र प्रदेश से विजयवाड़ा अंतर्गत अर्बन वेंकटेशपुरम कृष्ण से पर्यटक का एक दल कुल्लू मनाली की सैर सपाटे पर यहां पहुंचा था बीते कल इससे एक सैलानी 60 वर्ष सोमाली लक्ष्मण की अचानक सेहत बिगड़ गई और सांस लेने में काफी दिक्कत की शिकायत हुई और अस्पताल पहुंचते ही पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया पुलिस ने रविवार को सबका पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने