कहते हैं इश्क एक ऐसी बीमारी है जिसकी आगे किसी का वश नहीं चलता इस बीमारी के आगे अपने खून के रिश्ते भी पल भर में पराए हो जाते हैं और आधुनिक दुनिया के दौर में लोग सोशल मीडिया पर ही एक दूसरे से करीब आ रहे हैं सोशल मीडिया के जरिए ही ज्यादा बातचीत कर रहे हैं और बस कुछ दिन पूरे पूरे दिन चैटिंग और फोन पर बातें करते ही रहते हैं और प्यार का इजहार भी कर रहे हैं।
ऐसा ही एक वाक्य पहले भी आ चुका है जहां पाकिस्तान सीमा हैदर और चार बच्चों को लेकर अपनी प्रेमी के पास भारत आ गई है अब ऐसा ही मामला जिला मंडी के पंडोह पुलिस चौकी के अंतर्गत सामने आया है उसी क्षेत्र की रहने वाली दो बच्चों की भी मां को इंस्टाग्राम पर बिलासपुर के एक व्यक्ति से प्यार हो गया है और वह बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ बिलासपुर को फरार हो गई है।
दोनों की पहले इंस्टाग्राम पर ही दोस्ती हुई थी और उसके बाद फोन पर बातचीत होती रही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और बच्चों को छोड़कर महिला प्रेमी संग फरार हो गई और भागने को तैयार हो गई थी महिला पति जब घर पर वापस लौटा तो पत्नी को घर पर न पाकर चौकी में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचा बाद में पता चला की पत्नी अपने इंस्टाग्राम की प्रेमी संग फरार हो गई है और महिला के माईके के पक्ष ने भी महिला को समझाने का प्रयास किया गया पर लेकिन वह महिला नहीं मानी।
पति का कहना है कि उसे पत्नी से कोई शिकायत नहीं है वह बस उसके पास रहे एसडीएम के आदेशों पर पण्डोह चौकी की पुलिस टीम बुधवार को पति के संग उसे वापस लाने के लिए बिलासपुर पहुंची और उसे मंडी लाया गया
