पंचकूला में सोमवार रात को एक ही परिवार के सात सदस्यों की संदिग्ध मौत का सनसनीखेज़ का मामला सामने आया हैं मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले परिवार में दंपति उनके तीन बच्चों और बुजुर्गों की कोई जहरीला पदार्थ निगलने की वजह से मौत होना बताया जा रहा है
परिवार के सभी के सभी सातों सदस्यों को सेक्टर 26 के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया है और जहां पर एक सदस्य को छोड़कर बाकी सभी को मृत घोषित कर दिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए ही सीन ऑफ द क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया दिया गया है और टीम ने प्राइवेट अस्पताल में खड़ी मृतक परिवार की उत्तराखंड नंबर वाली कार का भी मुआयना कर दिया गया है और बताया जा रहा है कि परिवार उत्तराखंड का ही रहने वाला है पुलिस की प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
मृतको में पति-पत्नी और तीन बच्चे व दो बुजुर्ग शमिल
मौके से मिली जानकारी के अनुसार ही सेक्टर 27 में एक खाली प्लॉट के सामने ही खड़ी कार में प्रवीण 42, उनकी पत्नी और तीनों बच्चे (एक बेटा और दो बेटियां) और प्रवीण की बुजुर्ग माता तथा पिता सोमवार रात को करीब 11 बजे संदिग्ध अवस्था में मिले हैं और राहगीरों ने तुरंत उनकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी।
यह भी पढ़ें:- नाना के कार्ड से 8.27 लाख रुपए चिट्टा खरीदने के लिए उड़ाए नाना-नानी ने मामला दर्ज करने से किया मना
मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सातों सदस्यों को सेक्टर 26 की एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचा दिया गया है जहां पर प्रवीण को छोड़कर परिवार की सभी सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया है और प्रवीण की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया है प्राथमिक जांच में पुलिस को कर से बच्चों के स्कूल बैग और खाने पीने का सामान कपड़े वह अन्य चीज मिली है
