हिमाचल में हैवानियत की हदें की पार, लोहे की जंजीरों से बांधकर किया लहूलुहान

 मंडी:- हिमाचल के जिला मंडी के करसोग उपमंडल स्थित मझास गांव से मानवता को झनझोर देने वाला मामला सामने आया है यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को खूब पीटा गया है पत्नी की चीखें सुन गांव की महिलाओं ने पुलिस को तुरंत कॉल कर दी बता दे कि इस गांव में रहने वाले चरण दास ने अपनी पत्नी शीतला देवी को इस कदर पीटा है कि उसके शरीर पर घाव गहरी आए हैं और चोट के निशान भी बन गए हैं।

पत्नी को पीटा


 यही नहीं हैवानियत की हद पार करते हुए आरोपी ने महिला को लोहे की जंजीरों से जकड़ दिया वहां में बेड़ियां लगाई और फिर उन पर ताला भी लगा दिया और इस दिल दहला देने वाले मामले का खुलासा तब हुआ जब जब रात करीब 10:00 बजे महिला की थी खींच लाने की आवाज सुनकर आसपास की महिलाएं मुख पर पहुंची और भावनगर देखकर की महिला खून से लटपट हालत में पड़ी हुई थी और लोहे की जंजीरों से जकड़ी हुई थी।


 फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और उसका मेडिकल किया जा रहा है आज एक्सप्रेस सहित विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की संभावना है पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस को सूचना दी गई है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता का अभियान दर्ज कर लिया गया है पीड़िता के शरीर पर खासकर थाई, पेट, बाजू और कान के पास गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं।


 पीड़िता का बयान है कि उसका पति चरण दास अक्सर शराब पीकर उसे जान से मारने की धमकी अभी देता है उसने यह अभी कहा है कि चरणदास ने कहा है कि तू भाग जाती है इसलिए तुझे बेड़ियों से बांध कर रखता हूं जानकारी के मुताबिक आरोपी चरण दास पहले से शादीशुदा है लेकिन करीब 2 महीने पहले उसने शीतला देवी से दूसरी पत्नी के रूप में अपने साथ रखा है शीतला देवी के साथ उसके तीन बच्चे भी रहते हैं लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि चरण दास लगातार शराब की नशे में ही रहता है और पहले पहली पत्नी पर भी कई बार अत्याचार कर चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने