स्टिंग ओर नमकीन के सेवन करने से रुक गई 2 युवाओं के दिल की धड़कन

 स्टिंग ओर नमकीन के सेवन करने से रुक गई 2 युवाओं के दिल की धड़कन 

- स्टिंग के साथ खा रहे थे नमकीन बिगड़ी तबियत, अस्पताल में तोड़ दिया दम

- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा : फूड पोसनिंग के लक्षण ओर हृदय गति रूकने से हुई मौत

- स्टिंग की बोतलें ओर नमकीन के पैकेट भेजे फोरेंसिक लैब, दोनों के बिसरे की जुन्गा में होगी जांच

Sting पीने से मौत


बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के शिवालिक नगर में ही एक हैरान करने वाला यह मामला सामने आया है और यहां पर ही किराये के मकान में ही रहने वाले दो चचेरे भाइयों गिरीश कुमार (18) और अरविंद (21) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। और परिवार का यह कहना है कि दोनों ने स्टिंग कोल्ड ड्रिंक पी और साथ में नमकीन खाया था, और जिसके बाद ही उन दोनों की तबीयत बिगड़ी ओर अस्पताल में ही दोंनो ने दम तोड़ दिया है। 

यह भी पढ़ें :- Tata Salt की कहानी: आखिर छोटे से धंधे में की उतरे रतन टाटा, आखिर क्या राज है इसके पीछे पूरी जानकारी 

 जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बदायूं के ही नंद गांव के दोनों चेचेरे भाई वही झाड़माजरी में एक ही एक निजी कंपनी में ही काम किया करते थे। और सोमवार को ही दोनों भाई ड्यूटी से लौटने के बाद ही आराम कर रहे थे और इस दौरान ही उन्होंने एनर्जी ड्रिंक स्टिंग पी और नमकीन खाई, जिसके बाद ही दोनों को तबीयत बिगड़ने लगी। और दोनों के शरीर का तापमान बढ़ गया था और काफी पसीना आने लगा। हालांकि, परिजनों ने माथे पर ही ठंडे पानी की पट्टियां भी लगाईं गई, लेकिन सेहत में सुधार नहीं आ पाया और बाद में ही दोनों को बेहोशी की हालत में ही बद्दी अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल में ही दोनों को ही मृत घोषित कर दिया गया। और चिकित्सकों का कहना है के एनर्जी ड्रिंक स्टिंग में ऐसे केमिकल पाए जाते हैं जो कि किसी अन्य खाद्य पदार्थ के साथ ही संपर्क में आने पर ही जानलेवा साबित हो सकते हैं।  

   

 उधर, सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक वर्मा ने भी यह बताया है कि पुलिस सभी पहलुओं पर ही गौर कर रही है। और घटनास्थल से एनर्जी ड्रिंक की बोतल और नमकीन के पैकेट को कब्जे में लिया गया है और इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। और इसके अलावा, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों भाइयों ने भी ड्यूटी के बाद और क्या खाया या पिया हो सकता है। वहीं दोनों की यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फूड पोसनिंग के लक्षण ओर हृदय गति रूकना पाया गया है। और जिसके बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के बिसरे जांच के लिए जुन्गा लैब भेजने की तैयारी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने