नाहन:- हिमाचल प्रदेश में हुआ फिर से मर्डर चार दिन में दूसरा मर्डर आया सामने यह सिरमौर जिले में बहू ने अपनी ही सास का कत्ल कर दिया गया है और जिसे पुलिस ने भी गिरफ्तार कर लिया गया है और यह सिरमौर में ही चार दिन में दूसरा मर्डर हुआ हैं और वहीं, हिमाचल में बीते 107 दिन ही यानी साढ़े तीन महीने में ही 26वां कत्ल सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, सिरमौर के पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना के तहत ही यह घटना सामने आई है और शिकायतकर्ता गांव बंगाला बस्ती कटा पत्थर के सुरजपुर की रहने वाले मनीष ने माजरा पुलिस थाने में ही शिकायत दी थी और बताया जा रहा है कि दोनों में बर्तन चोरी को ही लेकर विवाद हुआ था।
शिकायत में यह कहा गया है कि बोकडी नाम की महिला उसकी झोपड़ी के सामने ही रहती है और यहां पर उसकी सास बानो देवी भी आई हुई थी और इस दौरान महिला बानो लोहे की चारपाई पर ही बैठी हुई थी तो बहू बोकडी देवी के साथ ही बहसबाजी शुरू हो गई और दोनों के बीच मारपीट होने लगी और इस दौरान बहू बोकडी देवी ने भी अपनी सास बानो देवी के सिर को चारपाई के किनारे पर दे मारा और इस पर भी जब वह नीचे गिर गई तो भी बहू ने उस पर रहम नहीं दिखाया और उसे पीटती रही।