बंजार के छोटे से गांव से संबंध रखने वाली अदिति ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 10 में आकर सरकारी स्कूल का नाम किया रोशन

 हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा दसवीं के बाद और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है 


इस बार 12वीं कक्षा का रिजल्ट 83.16% रहा है जिस्म की टॉप टेन में 75 छात्रों ने स्थान बनाया है जिसमें की 64 छात्राएं और 14 छात्र हैं और सरकारी स्कूल संस्कारी स्कूल के 40% और निजी स्कूल के 35% स्थान हासिल किया है। 

Hpbose 12th class result

अदिति ठाकुर का परिचय 

जिला कुल्लू के बंजार ब्लॉक के छोटे से गांव से संबंध रखने वाली अदिति ठाकुर बंजार ब्लॉक के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलवारी में एक छात्रा अदिति ठाकुर ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 10 में दसवां स्थान हासिल क्या है उन्होंने अपने माता-पिता तथा गुरुजनों और अपने स्कूल तथा ब्लॉक का नाम रोशन किया है। 


अदिति ठाकुर कलवारी के गांव आना से संबंध रखती है और उनके पापा का नाम कुलदीप सिंह है अदिति ने टॉप 10 में आकर अपने मां-बाप तथा अपने गांव और स्कूल का नाम रोशन किया है। 


स्कूल में छाई खुशी की लहर 

अदिति ठाकुर ने टॉप 10 में आकर अपने मां बाप तथा स्कूल और अपने अध्यापकों का नाम रोशन करके उन्होंने अपने उज्ज्वल कैरियर की नींद रखी है जिससे वह अपने सपनों को आगे जाकर सकार कर सकती है


गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलवारी में छाई खुशी की लहर बांटने लगे मिठाइयां स्कूल में टॉप 10 में छात्र आई है तो स्कूल में काफी ज्यादा खुशी का माहौल छाया हुआ है और सभी लोग अदिति ठाकुर को बधाइयां दे 

रहे हैं।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने