हिमाचल में पत्नी ने पंखे से लटक के दे दी जान, किसी बात को लेकर पति-पत्नी आपस में हुई थी कहासुनी

Hamirpur : हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर जिला के थाना क्षेत्र बड़सर के अंतर्गत डूढार में 27 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला मामला सामने आया है और मृतक महिला की पहचान रिवानी शर्मा पत्नी विवेक शर्मा के रूप में हुई है और महिला दोपहर 3:00 के बाद घर पर दैनिक कार्य कर रही थी और इस दौरान उसका पति और एक साल का बेटा भी घर पर मौजूद थे।

महिला ने पंखे से लटक कर दे दी जान


इस दौरान पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी और इसके बाद पत्नी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया गया और जब 1 घंटे तक पत्नी कमरे से बाहर नहीं निकली तो पति ने आवाज लगाई लेकिन कैमरे से कोई भी आवाज नहीं सुनाई दी और उसके बाद पति ने दरवाजे को तोड़ कर देखा तो पत्नी पंखे से लटक गई थी।


इसके बाद पति ने परिजनों को सूचित किया उसके इसके पक्ष में का पक्ष और अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे महिला की शादी 2 वर्ष पहले ही हुई थी और उसका एक वर्ष का छोटा बेटा भी था महिला भी B.Ed की पढ़ाई कर रही थी और अभी बिझडी के ही एक स्कूल में उसकी टीचिंग प्रेक्टिस चली हुई थी ससुर बिझडी में दुकान करते हैं सांस सुबह तीर्थ यात्रा पर गई थी और वही इस बारे में डीएसपी वर्सेस लालमन शर्मा ने कहा है की प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का लग रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने