Himachal News: बिस्तर में सो रही युवती को सांप के डसने से हुई मौत

 हिमाचल के जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत डंगार के रोपडी गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां सांप के काटने से 14 वर्ष की छात्रा पलक की मौत हो गई है। 

Snake attack

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


पलक सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा की एक छात्रा है और पढ़ाई में बेहद होनहार थी और शनिवार रात पलक करीब 11:00 बजे तक वह अपना स्कूल होमवर्क करती रही और फिर वह अपनी दादी के पास जाकर सोने चली गई और देर रात अचानक पलक ने अपनी दादी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की तो जिसे सुनकर दादी ने परिजनों को आवाज़ लगाई और परिजन पलक को तुरंत सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं लेकर पहुंचे।


 लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी डॉक्टर ने पलक को मृत घोषित कर दिया गया और भराडी पुलिस को भी इस संबंध में सूचित किया गया कि पुलिस ने मामले दर्ज करें शब्द का पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया और पब्लिक पलक के पिता सोनी एक साधारण और गरीब किसान है परिवार की हालत पहले से ही आर्थिक स्थिति से बहुत कमजोर है और पालक की एक छोटी बहन भी है बेटी की समय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है गांव वह आसपास के क्षेत्र में इस हृदय बितारक हादसे से शोक की लहर दौड़ पड़ी है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता दी जाए ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने